
Agricultural Practices
हमारे संस्था का मुख्य उद्देश्य है, कि लोगों को खेती किसानी के नये और आधुनिक मशीनों के उपयोग के बारे में जानकारी देना और खेती मे कैसे मशीनों का उपयोग करना कैसे बीज का उपयोग करें इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही उन्हे खेती किसानी के कई तरीके के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जाता है, ताकि किसानो के इनकम में वृद्धि हो और किसान आत्मनिर्भर हो और वह स्वालंबी खेती किसानी
करें और अपने खेत में अच्छा बीज खाद और तकनीक का उपयोग कर सकें। और दूसरे तरफ भी यह प्रयास किया जा रहा है, लोगों द्वारा पूर्वजों के खेती को भी अपनाया जाएं जहां लोग स्वयं के खेत में अपने तरीके के नियम उनुसार प्राकृतिक/जैविक खेती करें, जहां आस-पास मिलने वाला सामना से दवा खाद बना सके और उपयोग कर सके और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे सकें। इसी कड़ी में निरंतर प्रयास जारी है, और 40 गांव में किसान समिति का निर्माण किया गया है, और उन्हे प्रशिक्षण/सम्मेलन का आयोजन किया गया था।